ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जल जीवन मिशन के तहत सुनसुनिया में प्रशिक्षण दिया गया

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

महासमुंद : महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनसुनिया में आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन के लिए पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, हेल्पर के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुनसुनिया के सरपंच श्री भेखलाल चंद्राकर, श्री शहजान पाशा ने प्रशिक्षण एवं जल जीवन मिशन के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

जहां ग्राम पंचायत सुनसुनिया, कोमाखान, उखरा, टेमरी, भालूचुवां, मोंगरापाली, सिमगांव, कसी बहारा और बोडराबंधा के 50 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए। जिन्होंने विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने भी काफी उत्सुकता से अपना अनुभव साझा किया। प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर श्री दिनेश ध्रुव द्वारा विस्तारपूर्वक सैद्धान्तिक रूप से प्रशिक्षण स्थल में एवं प्रायोगिक रूप से चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य स्थल में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। साथ ही प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook