महासमुंद : कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों से मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा वोट मेरा भविष्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिले के सभी अधिकारियों एवं विद्यालय, महाविद्यालय के प्राचार्यों को इस प्रतियोगिता में सभी को भाग लेने तथा स्वीप ग्रुप में फोटो शेयर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी बैंकों में प्रतियोगिता के पोस्टर चस्पा कर प्रचार-प्रसार करने, जिला आबकारी अधिकारी को स्थानीय चैनलों एवं सिनेमा हॉल में पोस्टर प्रदर्शन करने, जिला खाद्य अधिकारी को सभी उचित मूल्य की दुकानों में पोस्टर चस्पा कराने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टर चस्पा करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश गोलछा, एस.डी.एम. श्री भागवत जायसवाल, नोडल प्राचार्य श्री चेलक, सहायक संचालक शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय, जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, श्रीमती सरस्वती वर्मा, श्री अशोक शर्मा, जिला मिशन समन्वयक, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment