जिले मे “पढ़ई तुहर दुआर” कार्यक्रम संचालित
बेमेतरा :राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लाॅकडाउन के कारण स्कूल लंबे समय से बंद हैं। अतः बच्चों को घरों में पढ़ने लिखने एवं सीखने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग छ.ग.शासन द्वारा आनलाईन पढ़ाई के लिए वेबपोर्टल cgschool.in तैयार कर “पढ़ई तुहर दुआर” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 07 अप्रैल को छ.ग. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपश बघेल के कर कमलों द्वारा किया जा चुका है। इस पोर्टल पर कक्षा 1 से 10 तक के लिए सभी विषयों के पाठ्यसामग्री वीडियो/आडियो एवं पीडीएफ फार्म में उपलब्ध है। इसके अलावा वेबपोर्टल पर सभी स्कूलों का वर्चुअल स्कूल भी बनाया गया है। ये वर्चुअल स्कूल भौतिक रूप से विद्यमान स्कूलों का ही विस्तार होंगे जिसमें उसी स्कूल के शिक्षक और बच्चे जुड़कर वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से आनलाईन इंटरेक्टिव कक्षाओं का आयोजन उसी तरह से कर सकते हैं जैसे भौतिक स्कूलों में होता है। इस प्रकार लाकडाउन का पालन करते हुए सभी शिक्षक और बच्चे अपने अपने घरों में रहते हुए मोबाईल फोन के माध्यम से सीखने सिखाने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रख सकते हैं।
डीइओ बेमेतरा श्री सी.एस. ध्रुव ने बताया कि जिलें में इस हेतु जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय एवं संकुल स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्त किया जा चुका है, जिनके माध्यम से सभी शिक्षकों और बच्चों को वेबपोर्टल से जोडने की प्रक्रिया जारी है। अभी तक 90 प्रतिशत शिक्षक एवं लक्ष्य समूह के लगभग 25 प्रतिशत बच्चे पोर्टल से जुड़ चुके हैं तथा अनेक शालाओं में पठन-पाठन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी संदर्भ में “पढ़ई तुहर दुआर“ कार्यक्रम का जिलें में सुव्यवस्थित संचालन एवं मानिटरिंग हेतु कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के आधीन शिक्षा विभाग में प्रबंधन क्षेत्र से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए आदेश जारी किया जा चुका है। कार्यक्रम का लाभ सभी बच्चों को मिले इस हेतु शिक्षा विभाग का समस्त अमला निरंतर कार्य कर रहे हैं।
Leave A Comment