आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 1882 विद्यार्थियों को 2.11 करोड़ छात्रवित्ति का भुगतान
बेमेतरा :-आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिला बेमेतरा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 पोस्ट मैट्रिक राज्य छात्रवृत्ति अंतर्गत अनुसूचित जाति में कुल 1443 विद्यार्थियों हेतु राशि 7230830 रू. तथा अनुसूचित जनजाति हेतु कुल 439 विद्यार्थियों हेतु 2711774 रू. एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु कुल 4316 विद्यार्थियों हेतु 11204930 रू. स्वीकृति कर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चन्द्राकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति अंतर्गत कुल 43 विद्यार्थियों का तथा पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति अंतर्गत कुल 30 विद्यार्थियों का एवं मेरिट कम मीन्स (मेरिट सह साधन आधरित) छात्रवृत्ति अंतर्गत कुल 3 विद्यार्थियों का आॅनलाईन प्रस्ताव भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को स्वीकृति एवं भुगतान हेतु प्रेषित किया गया है।
Leave A Comment