स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) : ग्रामीणों को दी जा रही है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश
बेमेतरा:-स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला बेमेतरा के द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन मे स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों मे जागरुकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वच्छता समूहों के द्वारा गांव मे घर-घर जा कर के कोरोना वायरस से बचाव के बारे मे बताया जा रहा है एवं बिना वजह घर से न निकले, जरुरी कार्याें से सदि घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क या गमछा से पूरी तरह से मुंह नाक को ढक करके निकल सकते है। हाॅट बाजार एवं सार्वजनिक जगहों मे कम से कम दो मीटर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखकर खरीददारी करें। बार-बार अपने हाथों को रगड़-रगड़ कर साबुन से अपने हथेलियों को अच्छी तरह से साफ करें या सेनेटाईजर का इस्तेमाल करें। मुंह, आंख, कान नही छुए, सार्वजनिक स्थलांेपर नही थूके एवं शौच करने के लिए अपने-अपने घरों मे बने व्यक्तिगत शौचालय का नियमित उपयोग करे।
घरों से रिक्शा के माध्यम से सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों मे कचरा इकट्ठा करने का जिसमे सूखा कचरा एवं ठोस कचरा प्रबंध समूह के महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। ग्रांव को स्वच्छ स्वथ्य एवं सुन्दर बनाने के उद्देश्य से उक्त समूहो को जिला प्रशासन से लगातार मार्गदर्शन एवं सहयोग समय-समय पर प्राप्त होते रहते है। जिससे इनका उत्साहवर्धन एवं मनोबल उक्त कार्य करने के लिए बना रहता है। समूहों को गांव मे कार्य करने से संबंधित सभी को विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वर्तमान मे कोविड-19 महामारी को ध्यान मे रखकर ज्यादा से ज्यादा इसकी जानकारी एवं किसी से प्रकार के अफवाहो से बचने की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित जानकारी भी समूहो के द्वारा ग्राम के महिलाओं, किशोरी बालिकाओं को दिया जा रहा है। प्रचार-प्रसार से संबंधित आवश्यक सामग्री इनको जिला प्रशासन एवं पंचायत विभाग के द्वारा समय-समय पर प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान समय मे ग्रामों मे मनरेगा कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कार्य कराते हुए कार्यरत मजदूरों को मास्क वितरण जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
Leave A Comment