ब्रेकिंग न्यूज़

 मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को सुरक्षा हेतु मास्क का वितरण
बेमेतरा :- देश दुनिया में चल रही कोरोना वायरस महामारी रोकने लाॅकडाउन एवं 144 धारा लगा हुआ है। जहां ग्रामीणों के आय के सभी साधन बंद हो गए हैं वहीं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के लिए शासन के द्वारा गांव में छूट का प्रावधान किया गया है, रोजगार गारंटी के योजना कार्य शुरू हाने से ग्रामीण मजदूरों को राहत मिली है तथ उनकी अर्थव्यवस्था एवं जिंदगी पटरी पर लौटी है।
 
विकासखण्ड में लाॅकडाउन ढील होने के बाद से मनरेगा के कार्यो में तेजी आई है वहीं गांेव में मनरेगा काम शुरू होने से मजदूरों के चेहरे खिल उठे है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने बताया  कि जिले में 313 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहे है। वही रोजगार गांरटी के अंतर्गत 68 हजार 421 मजदूरों को प्रतिदिन जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मिल रहा है जिसके तहत तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, गोठान निर्माण, नरवा प्रबंधन एवं टारनाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें मजदूरी के रूप में 190 रू. दिया जा रहा है। जनपद पंचायत नवागढ अंतर्गत ग्राम पंचायत नांदल, घठोली, खैरी एवं हाथाडाडू का निरीक्षण किया गया।
 
        जिला पंचायत बेमेतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को मास्क वितरण कर सोसल डिस्टेंस बनाये रखने एवं साबुन से हाथ धोने के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री डी.आर. डाहिरे, ए.पी.ओ. मनरेगा श्री नवीन कुमार साहू , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ श्री नरपत लाल साहू उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook