ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा में सब्जी एवं फल ऑनलाइन सेवा प्रारंभ
बेमेतरा : बेमेतरा नगर में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत एवं कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार सीजी हॉट डॉट इन पोर्टल के द्वारा प्रखर सोनी वार्ड क्रमांक 12 द्वारा प्रथम ऑनलाइन आर्डर कर दिनेश सब्जी भंडार नवीन मार्केट द्वारा लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए डिलीवरी प्रक्रिया पूर्ण किया गया द्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर ने  बताया कि सीजी हॉट डॉट इन पोर्टल पर नगर के सभी प्रकार के सब्जी एवं फल विक्रेता द्वारा पंजीयन किया जाता है जिनमें विक्रेता अपने स्टॉक में उपलब्ध सब्जी एवं फलों का दर न्यूनतम ऑर्डर की राशि एवं डिलीवरी शुल्क निर्धारित करता है। जिसके पश्चात अपने अधीनस्थ डिलीवरी ब्वॉय का पंजीयन करता है। विक्रेता द्वारा अपनी सामग्री का दर प्रस्तुत करने के पश्चात नगर एडमिन द्वारा चिन्हित  किया जाता है। चिन्हित करने के  पश्चात नगर के आम नागरिकों द्वारा सीजी हॉट डॉट इन पोर्टल में ग्राहक पंजीयन किया जाता है। जिसके अंतर्गत ग्राहकों को विक्रेताओं द्वारा प्रस्तुत सब्जी फल इत्यादि वस्तुओं के दर प्रदर्शित होने लगते हैं। ग्राहकों द्वारा अपनी वंचित सब्जी एवं फल आवश्यकतानुसार मात्रा अंकित कर ऑर्डर किया जाता है। ग्राहक द्वारा प्रेषित किया गया आर्डर विक्रेता के पोर्टल पर प्रदर्शित। होने लगता है। जिसे वह अपने अधीनस्थ डिलीवरी ब्वॉय को अग्रेषित कर देता है। डिलीवरी ब्वॉय द्वारा संबंधित ग्राहक के पते पर वंचित सामग्री पहुंचा कर ग्राहक द्वारा प्राप्त ओटीपी का पोर्टल में अंकित कर प्रक्रिया पूर्ण करता है। ग्राहक द्वारा शासन की योजना का लाभ प्राप्त कर खुशी एवं आभार व्यक्त किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook