ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग  लॉक डाउन के हाईटेक नौनिहालों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के सभी प्रश्नों का दिया जवाब

 

 

- राज्य शासन और यूनिसेफ के कार्यक्रम चकमक और सजग की लॉन्चिंग के अवसर पर आंगनबाड़ी के शिशुओं से मुख्यमंत्री ने पूछे प्रश्न

- उत्तर जान बहुत खुश हुए मुख्यमंत्री, कहा बच्चों को काफी लाभ मिल रहा डिजिटल इंटरैक्शन से

दुर्ग 25 अप्रैल 2020/ पाटन ब्लॉक में अखरा में आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आँगनबाड़ी के बच्चों के क्षमता विकास की जानकारी ली। मौका था राज्य शासन और यूनिसेफ के कार्यक्रम चकमक और सजग की लॉंचिंग का। लॉक डाउन में भी बच्चों का क्षमता विकास होता रहे और वे घर पर भी सीखतें रहें। उनकी रचनात्मकता बढ़े, इसके लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अखरा में कामिनी कंडेरा और उनके बेटे सुशील कंडेरा से बात की। साथ ही उन्होंने भीष्मा ठाकुर और उनकी बेटी यामिनी ठाकुर से बात की। सुशील और यामिनी अखरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक दो में जाते हैं अभी वे लॉकडाउन की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जा पा रहे हैं लेकिन उनके घर पर ही रेडी टू ईट फूड पहुंचा दिया गया है मुख्यमंत्री ने दोनों बच्चों की माताओं से पूछा क्या रेडी टू ईट फूड प्राप्त हो गया है। माताओं ने कहा, हां हमें रेडी टू ईट फूड प्राप्त हो गया है। फिर मुख्यमंत्री ने पूछा कि अभी बच्चों को वीडियो और ऑडियो के माध्यम से पढ़ते देखना कैसा लग रहा है। बच्चों की माताओं ने बताया कि हमारे बच्चे इसमें बहुत रूचि ले रहे हैं। वे काफी मनोरंजन से इसे देखते हैं और काफी कुछ सीखते हैं। माताओं ने बताया कि इसकी सामग्री काफी अच्छी है और जब यह बच्चे स्कूल जाएंगे तब यह उनके लिए काफी उपयोगी होगी। इसके साथ ही बच्चों को खेल-खेल में भी बहुत सारी बातें सिखाई जा रही है जैसे बड़े और छोटे के बीच का अंतर, रंगों में भेद आदि। बच्चे डिजिटल माध्यम से बहुत खुशी से जुड़ गए हैं और उन्हें यह सब बहुत अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री ने दोनों छोटे बच्चों का नाम पूछा और फिर उनसे प्रश्न किए। इतने छोटे बच्चों ने भी मुख्यमंत्री के प्रश्नों का बहुत आत्मविश्वास से जवाब दिया। मुख्यमंत्री को बहुत सारी चीजों में छोटे और बड़े का अंतर करके बताया। बहुत सारी चीजों में रंगों का अंतर करके बताया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह बहुत अच्छी योजना चलाई जा रही है। यह बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत उपयोगी होगी। बच्चों के शारीरिक विकास के लिए हम पोषणआहार तो उपलब्ध करा ही रहे हैं। लॉक डाउन में हमारे बच्चे किसी तरह से पीछे ना रह जाए यह उम्र बहुत ज्यादा सीखने की होती है और इसके भरपूर उपयोग के लिए डिजिटल माध्यम का प्रयोग किया। इस अनूठी योजना के क्रियान्वयन में एमसीसीआर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके  सदस्य श्री बलराम यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रायपुर में रहे। पाटन में इसके क्रियान्वयन में संस्था के सदस्य श्री राजू वर्मा, श्री संदीप मिश्रा, श्री किशन हिरवानी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन एवं परियोजना अधिकारी श्री सुमित गंडेचा भी उपस्थित रहे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook