कोरिया जिले में बनाये गये कुल 1639 नये राशनकार्ड
कोरिया 26 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के खाद्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में लॉकडाउन अवधि के दौरान जिले में कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रह जाये, इसके लिए जिले में चिन्हित और छूटे हुए एपीएल एवं बीपीएल परिवारों के राशनकार्ड बनाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिले में आज तक की स्थिति में कुल 1639 नये राशनकार्ड बनाये गये हैं। जिससे कि जरूरतमंदों को समय पर राशन मिलता रहे। नये राशनकार्डों में 325 एपीएल कार्ड एवं 1314 बीपीएल कार्ड शामिल हैं।
आम जन की सुविधा के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है। राशन लेने के लिए आए हितग्राही भी आपस में सामान्य दूरी बनाकर पंक्तिबद्ध होकर कोरोना से चल रही जंग में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन की पहल पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क भी तैयार कर वितरण किया जा रहा है। समूह की महिलाओं द्वारा गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क का वितरण कर जनता के सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी की जा रही है।
Leave A Comment