ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद  आईएमए की जिला इकाई ने कोरोना प्रशिक्षण का अभ्यास कर महामारी कानून संशोधन का किया समर्थन

 महासमुंद 26 अप्रैल 2020/ सरकारी हो या गैर सरकारी आज हर किसी के बीच कोरोना विरूद्ध लड़ाई ही प्राथमिक मुद्दा है। ऐसे में चहों ओर चल रहे कोरोना के अभ्यास में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महासमुंद की जिला इकाई भी अमह भूमिका में नजर आ रही है। लगातार हो रहे अद्यतन जानकारियों के अंकन और हर रोज जुड़ रही उपचार की नई तकनीकों से अवगत होते हुए आईएमए की जिला इकाई ने भी प्रशिक्षण लेकर पूर्ण अभ्यास किया। बुधवार 22 अप्रैल को हुई एक वृहदत्तर कार्यशाला में जिले के शासकीय और अशासकीय दोनों ही क्षेत्रों से आए अनुभवी एवं नामी  चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से आईएमए की जिला इकाई के बैनर तले कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर प्रबंधकीय एवं चिकित्सकीय प्रशिक्षण लिया। डॉ विमल चोपड़ा की अध्यक्षता एवं डाॅ एनके मंडपे के मार्गदर्शन में हुई इस एक दिवसीय कार्यशाला में डाॅ सुरभि जैन ने कुल 12 चिकित्सकों सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को कोविड 19 की बीमारी व इसके वायरस के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही संक्रमण जांच एवं उपचार के दौरान रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया।

 
इस दौरान पूर्व से ही कोरोना कंट्रोल की प्लानिंग में जुटे दल के सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और सामुहिक रूप से विचारों का आदान-प्रदान कर प्रशिक्षण को संगोष्ठी के रूप भी नियोजित किया गया। चर्चा के दौरान चिगत एक सौ तेईस वर्षों पहले बने महामारी कानून को लेकर बात हुई, जिसमें महामारी कानून को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन को उचित ठहराते हुए पूर्ण रूपेण समर्थन व्यक्त किया गया। आईएमए जिला इकाई के अध्यक्ष डाॅ विमल चोपड़ा ने संशोधित कानूनी प्रावधानों को प्रदेश एवं जिला स्तर पर भी लागू किए जाने मांग रखी। सदस्यों बहुमत के साथ इस प्रस्ताव का स्वागत किया। बढ़ते क्रम में डाॅ मंडपे ने भी प्रावधानों के लागू किए जाने की स्थिति में आने वाले सकारात्मक बदलाव एवं बढ़ने वाली सेवा सुविधाओं के बारे में अपने बात रखी। इस दौरान जिला चिकित्सालय के मुख्य रूप से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल सहित डाॅ एके शुक्ला, डाॅ घनश्याम चंद्राकर, डाॅ आरएल चंद्राकर, डाॅ एचबी कालीकोटी, डाॅ आई नागेश्वर राव, डाॅ गिरधारी चंद्राकर, डाॅ मेमन, डाॅ गुरूदत्ता एवं डाॅ पिंचा सहित सहयोगी चिकित्सकीय अमला उपस्थित रहा। कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर पूर्व में आ रही समस्याओं के नियोजन के लिए भी प्रारूप तैयार कर आपस में कार्यभार बांटे गए। साथ ही सभी ने कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान में सक्रिय योगदान के उद्देश्य लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए सेवाभावी शपथ ली।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook