ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर  जिला क्षतिपूर्ति का आकलन कर राहत राषि का त्वरीत भुगतान करने प्रषासन प्रतिबद्ध

 कलेक्टर ने स्वयं क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा, क्षतिग्रस्त मकानों के रहवासियों का अस्थाई बसेरा अब छात्रावासों में, भोजन सहित मुहैया होंगें जरूरत के सामान

 
 
सूरजपुर 26 अपै्रल 2020/ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए क्षति का आकलन कार्याे व प्रभाव से संबंधित पहलुओं से अवगत होने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने ग्राम भवराही सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल चलकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर किसी भी तरह से परेषान व चिंतित नहीं होने की बातें कहते हुए कहा कि हर स्थिति जिला प्रषासन सभी रहवासियों के साथ खड़ा है। आपदा से हुई क्षति पर राजस्व व कृषि विभाग की संयुक्त टीम को आकलन से संबंधित प्रकरण जल्द से जल्द तैयार कर प्रेषित करने निर्देषित करते हुए ग्राम भवराही के 06 ऐसे परिवार जिनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्हें सुरक्षित आश्रय स्थल बतौर षिवप्रसादनगर में संचालित छात्रावास में रहने सहित वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से  बचाव के लिए सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सभी तरह की सुविधाएॅ उपलब्ध कराने को तहसीलदार को निर्देषित किया है। उन्होनें ग्रामीणों से मुलाकात कर सभी को इस संकट की घड़ी में किसी भी तरह से परेषान या चिंतित नही होने से संबंधीत बातें कर प्रभावितों का मनोबल बढ़ाया है। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी के इस तरह लोगों सहज रूप से मिलने पर आषा का संचार हुआ है।
ज्ञातव्य हो कि बीते शनिवार मौसम में बदलाव के साथ आंधी तुफान व ओलावृष्टि से कई घरों सहित कृषकों को भी नुकसान हुआ है। राज्य शासन सहित जिला प्रषासन इस ओर गंभीरता से मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए आज सूबह से ही ग्रामवार राजस्व व कृषि विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल क्षतिपूर्ति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने से संबंधित दिषा निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जारी किया है। उन्होनें कहा है कि प्रदेष के संवेदनषील मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल जी मंषानुसार लाॅकडाउन की विपरीत परिस्थिति में भी प्राकृतिक आपदा प्रभावित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिए जिला प्रषासन प्रतिबद्ध है। इसके अलावा जिले के सभी ऐसे क्षेत्र जहाॅ आपदा से प्रभाव पड़ा है, सभी प्रभावितों को आवष्यकतानुसार राहत कार्यो व मूलभुत आवष्यकताओं की आपूर्ति नियमित व सुचारू रूप से करने के लिए विद्युत विभाग, पीएचई व कृषि सहित राजस्व अधिकारियों की टीम को नियमित रूप से प्रभावितों को राहत पहुॅचाने के लिए निर्देषित करते हुए इसपर माॅनिटरिंग करने के लिए कलस्टर वार क्षेत्रों में हुए क्षतिग्रस्त मकान, पषुहानि एवं फसल हानि की रिपोर्ट तैयार करने कहा है। जिससे राहत राषि प्रभावितों को त्वरित रूप से उपलब्ध कराया जा सके और पूर्वानुसार सामान्य रूप से आमजन अपनी दिनचर्या शामिल हो सकें।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook