ब्रेकिंग न्यूज़

 लाकडाउन से बेमेतरा जिले की थमी सिंचाई योजनायें हुई प्रारंभ
बेमेतरा :-लाकडाउन की वजह से थमी जल संसाधन विभाग की योजनायें लाकडाउन के दूसरे चरण में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सशर्त अनुमति मिलते ही आरंभ हो गई है। बेमेतरा जिले के अंतर्गत साजा विधानसभा की गब्दी व्यपवर्तन योजना, नर्बदा व्यपवर्तन योजना, झिपनिया व्यपवर्तन योजना, अकलवारा एनीकट, बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत मरजादपुर जलाशय के नहर का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग का कार्य, देवरबीजा पिकअप वियर, शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना की नहर का निस्तारीकरण तथा लाईनिंग कार्य तथा नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत छुईया नाला बाढ़ नियंत्रण, नांदल-खैरी एनीकट, टेमरी उद्वहन सिंचाई योजना का नहर कार्य एवं चक्रवाय-तुमा बाढ़ नियंत्रण अंतर्गत तट सुरक्षा कार्य प्रारंभ कर दिये गये है।

बेमेतरा जिले की इन सिंचाई परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने से खरीफ सीजन में वर्तमान सिंचाई के अतिरिक्त सिंचाई रकबे में वृद्धि होगी एवं एनीकटों के निर्माण भू-जल संवर्धन, निस्तारी एवं नदी के दोंनों किनारे पर किसान स्वयं के साधन से सब्जी एवं फसल ले सकेगें। बाढ़ नियंत्रण कार्य से नदी एवं नालों के कटाव को रोका जा सकेगा, जिससे ग्राम एवं शहर सुरक्षित रहेेंगें। उक्त योजनाओं के निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook