कलेक्टर ने प्रवासी श्रमिकों का डाटा एकत्र करने अधिकारियों को किये निर्देश जारी
कोरिया : लॉकडाउन के दौरान जिले में अन्य राज्यों तथा प्रदेश के अन्य जिलों के प्रवासी श्रमिकों के साथ दूसरे जिलों एवं राज्यों में फंसे अपने जिलों के श्रमिकों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी प्राप्त कर सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। इस सूची में चार श्रेणियां बनाई गई हैं। जिसमें सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर रह रहे ऐसे श्रमिकों की जानकारी देनी होगी, जो कोरिया जिले में आना चाहते हैं। दूसरी श्रेणी में कोरिया जिले से दूसरे जिले को जाने वाले श्रमिकों की जानकारी रहेगी। तीसरी श्रेणी में कोरिया जिले में रह रहे ऐसे श्रमिकों की जानकारी देनी होगी जो दूसरे राज्य में जाना चाहते हैं। चैथी श्रेणी में उन श्रमिकों की जानकारी देनी होगी जो दूसरे राज्यों में हैं, और प्रदेश के भीतर कोरिया जिले में आना चाहते हैं।
Leave A Comment