महासमुंद : मोहंदी की सरपंच श्रीमती शांता दीवान ने जिला प्रशासन को 16 हजार रूपए सौंपा
महासमुंद : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम के लिए महासमुन्द जिले के सभी वर्गों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।

इसी कड़ी में आज बागबाहरा विकासखंड के ग्राम मोहंदी की सरपंच श्रीमती शांता दीवान एवं श्रीमती तुलसी दीवान ने जिला कार्यालय पहुॅचकर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से सौजन्य मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 हजार रूपए की सहयोग राशि जमा करने के लिए प्रदाय किया। उन्होंने बताया कि यह सहयोग राशि गाॅव की महिला स्व-सहायता समूह एवं प्रत्येक घरों से उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान उपस्थित थे।
Leave A Comment