बलरामपुर : अनियमितता बरतने पर प्रभारी प्रधान पाठक निलंबित
बलरामपुर : लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के निर्देशों के पालन में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा द्वारा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धरमी के प्रभारी प्रधान पाठक श्री तरूण कुमार, शिक्षक (एल0बी0) को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय रामानुजगंज नियत किया गया है। निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Leave A Comment