ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर  महिला ग्राम संगठन कोरोना से जंग में सहभागी बनने के साथ फेस मास्क तैयार कर प्राप्त कर रही आमदनी  अबतक 8 लाख से ऊपर का विक्रय किया जा चुका है फेस मास्क

 

सूरजपुर 28 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण पूरे देष में एक महामारी का रुप लिया है जिससे बचने के लिए शासन-प्रशासन से लेकर स्वयं सहायता समूह के महिलाएं के द्वारा अपनी अहम भूमिका मास्क तैयार कर निभा रही है। ऐसे में जिले के अंदर आवष्यक सामानों की पूर्ति करना ऐसी स्थिति से लड़ने में एक कारगर उपाय है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिले के महिला ग्राम संगठनों के माध्यम से फेस मास्क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी आपूर्ति आवष्यकता अनुरूप कराई जा रही है। जिला प्रषासन एवं श्रम विभाग के द्वारा इस कार्य हेतु आवष्यक प्रषिक्षण देकर अपने निगरानी में फेस मास्क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही फेस मास्क निर्धारित किमतों पर बिक्री किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में श्रम विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में उजाला महिला ग्राम संगठन के 20 असंगठित क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदाय कर आजीविका से जोड़ा गया था। आज कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु महिला संगठन के महिलाओं द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। आज तक लगभग 74758 फेस मास्क का निर्माण कर लिया गया है। जिन्हें जिला अस्पताल, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, सभी विभागों एवं ग्राम पंचायतों को वितरण किया जा रहा है जिसे आवष्यक्तानुसार व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। लाॅकडाउन की अवधि में उन्हें घर बैठे रोजगार मिल गया है। संपूर्ण कार्य की निगरानी कर रहे श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज 28 अपै्रल 2020 तक जिले के महिला संगठनों के द्वारा 74758 मास्क का निर्माण कर लिया गया है जिससे करीब आठ लाख से उपर की आमदनी प्राप्त हुई है। महिला ग्राम संगठन की महिलाओं का कहना है कि इस लाॅकडाउन की अवधि में घर में रहते हुए भी किसी प्रकार की आर्थिक परेषानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है क्योंकि हमारे संगठन के द्वारा घर बैठे आमदनी हो रही इससे हमारे मूलभूत आवष्यकताओं की पूर्ति भी हो पा रही है।
कोरोना वायरस के बचाव के लिए सभी संगठन की महिलाओं के द्वारा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा उपायों को अपनाकर ही कार्य किया जा रहा है, साथ ही ग्राम के अन्य लोंगों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है महिलाओं के द्वारा लोगों को सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा नाक एवं मुह में मास्क व गमछा लगाकर कार्य करने और बार-बार हाथो को साबुन व हेण्डवाॅस से धोने की समझाईस दी जा रही हैै।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook