ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया  कलेक्टर ने राजस्थान के कोटा जैसे देश एवं राज्य के अन्य शहरों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं की जानकारी एकत्रित करने हेतु नियुक्त किये नोडल अधिकारी

       कोरिया 28 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पूरे देश में लॉक डाउन के चलते राजस्थान के कोटा जैसे देश के अन्य शहरों यथा बैंगलोर एवं कलकत्ता आदि तथा राज्य के अन्य जिलों एवं शहरों में अध्ययन कर रहे कोरिया जिले के छात्र-छात्राओं एवं साथ रह रहे अभिभावकों की जानकारी एकत्रित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री अजय मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री गुप्ता का मोबाइल नंबर 94252-57232 तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री मिश्रा का मोबाइल नंबर 62649-90636 है। जानकारी एकत्र करने के लिए जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 47 कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन में काउंटर बनाया गया है। अभिभावक तत्संबंध में जानकारीएमआईएस कोआर्डिनेटर मोबाईल नंबर 99261-81588 को फोन करके अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से कार्यालयीन समय में दे सकते हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि ऐसे छात्र-छात्राओं की जानकारी उन्हें हैं, तो उक्त अधिकारियों को उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उनका नाम, पिताजी का नाम, निवासरत वर्तमान शहर का पता, स्थानीय पता तथा मोबाइल नंबर आदि की जानकारी यथाशीघ्र दें। शासन द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनसे संपर्क स्थापित किया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook