ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  कृषि आदान विक्रेता संघ बेमेतरा ने किया 2 लाख 64 हजार 911 रु. का आर्थिक सहयोग
बेमेतरा : - वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए जिले के विभिन्न संघ एवं समितियों के द्वारा लगातार आर्थिक सहयोग किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिले एवं राज्य मे आर्थिक दिक्कत न हो इसी क्रम मे आज बुधवार को बेमेतरा जिले के कृषि आदान विक्रेता संघ (उर्वरक, कीटनाशक, बीज) द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष 88 हजार 811 रु., मुख्यमंत्री राहत कोष मे 1 लाख 13 हजार 600 रु. एवं जिला राहत कोष मे 62 हजार 500 रु. कुल 2 लाख 64 हजार 911 रु. का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के हाथों सौंपा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook