ब्रेकिंग न्यूज़

 छत्तीसगढ़ के बाहर के राज्यों-शहरों में पढ़ रहे बच्चों को भविष्य में योजना बनने पर वापस लानेे का होगा प्रयास

प्रशासन द्वारा ऐसे छात्रों के डाटा एकत्र करने की कवायद शुरू अभिभावकों से सहयोग करने की अपील

महासमुंद : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन घोषित हैं। इस कारण ऐसे छात्र जो छत्तीसगढ़ राज्य क बाहर रहकर अन्य राज्यों के शहरों में अध्ययन कर रहें हैं उन्हें भी शासन द्वारा यदि भविष्य में वापस लाने की योजना बनती है तो उन्हें वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के ऐसे छात्रों का डाटा संकलन प्रारम्भ कर दिया गया हैं। डाटा संकलन के लिए शिक्षा विभाग एवं जनपद पंचायतों को जिम्मेदारियाॅ सौंपी गई हैं। शिक्षा विभाग अपने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल समन्वयक के माध्यम से तथा जनपद पंचायत अपने सचिवों के माध्यम से डाटा संकलन का कार्य करेंगे। इसके पश्चात् दोनों के समन्वय से सूची तैयार की जाएगी।
 
इस संबंध मेें डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल ने बताया कि लाॅक डाउन के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलो के छात्र जो कोटा (राजस्थान)में फँसे थे उन्हें लाया गया है, उसी तरह भविष्य में राज्य के बाहर अन्य राज्यों के बड़े शहरों जैसे बेंगलुरू, कोलकाता आदि में पढ़ रहे हैं और वे वापस आना चाहते हैं, तो भविष्य में शासन द्वारा यदि ऐसे छात्रों को लाने की योजना बनाई जाती है तो उन्हें भविष्य में वापस लाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिले के ऐसे पालकों एवं अभिभावकों से अपील की गई है कि वे इसकी जानकारी अपने जनपद पंचायतों केे मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के कार्यालय एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को देवें। इन दोनों कार्यालयों द्वारा समन्वित एवं सम्मिलित रूप से छात्रों की सूची तैयार की जाएगी, ताकि छात्रों के नाम में दुहराव या पुनरावृत्ति नहीं होने पाएं। इसके अलावा यदि कोई अभिभावक जानकारी देना चाहता है तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दे सकता हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, अभिभावक जिला कार्यालय के कोरोना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07723-223305 में जानकारी दे सकते हैं।  प्रदत्त जानकारी में छात्र का पूरा विवरण, राज्य, शहर सहित पूर्ण पता, सम्पर्क नम्बर आदि की विस्तार से जानकारी देवें। जानकारी के तहत् छात्र का नाम, छात्र का मोबाईल नम्बर, वर्तमान निवास का पूर्ण पता, अध्ययनरत् संस्था का नाम, पिता या पालक का नाम, पिता-पालक का मोबाईल नम्बर एवं पिता-पालक का पूर्ण पता दिया जाना चाहिए। इसमें सभी से सहयोग की अपील की गई हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook