जिले के तेरह हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
महासमुंद: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री त्रिभुनेश्वर शरण सिंह देव एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिले के तेरह हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया है। इनमें ग्राम फुटगुना के श्रीमती चम्पा बाई नायक, महासमुंद के श्री नंद कुमार लहरे, देवन्तीन बाई साहू एवं श्रीमती द्रोपती ध्रुवग्राम छिंदौला की श्रीमती राधिका निराला, घाटकछार के श्री श्रवण कुमार दास, अरण्ड के श्री डोमार सिंह सेन, मोहंदा के श्री चतुर्भज राणा, पतेरापाली की श्रीमती सावित्री साहू, केशरटाल के श्री बबलू प्रधान, भगतदेवरी की श्रीमती जानकी नायक तथा कोड़ियाराज जामपाली श्री अरूण कुमार ध्रुव एवं योगेश कुमार ध्रुव शामिल हैं। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास प्रस्तुत करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।
Leave A Comment