जिला स्तर पर कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी नियुक्त
महासमुंद: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन घोषित हैं। इस कारण ऐसे छात्र जो छत्तीसगढ़ राज्य क बाहर रहकर अन्य राज्यों के शहरों में अध्ययन कर रहें हैं उनका जिला प्रशासन द्वारा जिले के ऐसे छात्रों का डाटा संकलन प्रारम्भ कर दिया गया हैं। डाटा संकलन के लिए शिक्षा विभाग एवं जनपद पंचायतों को जिम्मेदारियाॅ सौंपी गई हैं। शिक्षा विभाग अपने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल समन्वयक के माध्यम से तथा जनपद पंचायत अपने सचिवों के माध्यम से डाटा संकलन का कार्य करेंगे। इसके पश्चात् दोनों के समन्वय से सूची तैयार की जाएगी। अभिभावक जनपद पंचायत कार्यालयों एवं विकासखंड शिक्षा कार्यालायों में जानकारी देवें। इसके अलावा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां जानकारी दी जा सकती हैं। भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं। अभिभावक जिला कार्यालय के कोरोना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07723-223305 में भी जानकारी दे सकते हैं।
Leave A Comment