प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि 15 मई तक
कोरिया 01 मई 2020/ प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा पूर्व में दिनांक 26.04.2020 निर्धारित की गई थी जिसमें संशोधन के बाद अब यह परीक्षा दिनांक 24.05.2020 दिन रविवार को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही विकासखण्ड खड़गवां के पोड़ीडीह स्थित एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में 60 एवं एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय, सोनहत में कक्षा 6वीं में 60 अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि में संशोधन करते हुए अब परीक्षा दिनांक 31.05.2020 को प्रातरू 10.30 से 12.30 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जावेगी।
जो विद्यार्थी प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा में आवेदन पत्र जमा करने से वंचित रह गये हैं, वे विद्यार्थी दिनांक 15.05.2020 तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु आवेदन जिला कलेक्ट्रेट स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अथवा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा तथा एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास (कलेक्ट्रेट कार्यालय) अथवा एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह, खड़गवां एवं सोनहत में जमा करना होगा। प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रावधान अनुसार कक्षा 8वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत के अंक से उत्तीर्ण होने तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रावधान अनुसार कक्षा 5वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने के नियम को कोविड-19 के संक्रमण के फलस्वरूप स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जनरल प्रमोशन दिये जाने के कारण शिथिल कर दिया गया है।
Leave A Comment