ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  कार्ययोजना बनाने एवं क्रियान्वयन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान व उपचार किया जाना अत्यावश्यक है। आगामी कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य से अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गये व्यक्तियों/श्रमिकों के वापस अपने निवास जिले में आने की संभावना है।
 
मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन निर्देशन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिला से अन्य राज्य में गये व्यक्तियों/श्रमिकों के संबंध में कार्ययोजना बनाने एवं उसके क्रियान्वयन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक चन्द्रा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री लावण्यपुष्प परगनिहा, सहायक संचालक स्किल डेव्हलपमेंट श्री संजय द्विवेदी, श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा, ए.डी.पी.ओ. आरएमएसए श्री विनोद गुप्ता एवं परिवहन उप निरीक्षक श्री संतोष कुमार राठौर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook