ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर जिला शासकीय कार्यालयों को किया जा रहा है सेनेटाइज

 स्वच्छ्ता और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होंगे कार्य:- कलेक्टर

 
 
बलरामपुर-रामानुजगंज// छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस
 के प्रसार में प्रभावी नियंत्रण के फलस्वरूप शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों में कामकाज शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में विस्तृत  दिशानिर्देश जारी कर कार्यालयों में  सेनेटाइजेशन तथा कोरोना से बचाव के सभी उपाए सुनिश्चित करने को कहा गया है। शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कार्यालयों में कार्य संचालन के पूर्व  सेनेटाइजेशन  करने तथा सुरक्षा संबंधी उपायों को सुनिश्चित करने हेतु कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए थे। जिला तथा अनुभाग स्तर के कार्यालयों में सेनेटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है ।
 कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि जिले के सभी शासकीय कार्यलयों को खोलने का निर्णय लिया गया है । संबंधित कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख के साथ राजपत्रित अधिकारी तथा 33 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्य का संपादन करेंगे ।
सभी कार्यालयों में सेनेटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और आगे भी कोरोना से बचाव के सभी मानकों का पालन किया जाएगा । व्यापक स्तर पर शत-प्रतिशत सेनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कार्यालयों में स्वच्छ्ता का विशेष ध्यान रखने तथा हाथ धोने की व्यवस्था करने को कहा है। कार्यालयों में सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन किया जाएगा। कार्यालय प्रमुख कोरोना से बचाव के नियमों के आधार पर ही कार्ययोजना बनाएं तथा उचित प्रबंधन  करें। उन्होंने बताया कि आगामी आदेश तक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी बाधित रहेगी। उन्होंने नागरिको को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारा जिला ग्रीन ज़ोन में जरूर है लेकिन इसका यह अर्थ कतई नही है कि हमे कोरोना से बचाव के उपायों को न अपनाएं । शासन ने नागरिक हितों को ध्यान में रखते हुए नियमों में कुछ शिथिलता प्रदान की है । उन्होने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले , यदि आवश्यक हो तो मास्क पहनकर कर ही निकलें।
 जरूरत पड़ने पर ही शासकीय कार्यालयों में जाएं तथा सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook