ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर  : जिले के प्रत्येक शासकीय कार्यालय सेनेटाइज होंगे, कलेक्टर ने जारी किये निर्देश

बलरामपुर 03 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में सम्पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि निकट भविष्य में लाॅकडाउन समाप्त होगी। लाॅकडाउन समाप्त होने पर समस्त शासकीय कार्यालयों में शासकीय कार्य प्रारंभ होंगे। शासकीय कार्य प्रारंभ होने से बड़ी संख्या में आम नागरिकों का कार्यालय में आवागमन प्रारंभ होगा। उन्होंने आवागमन प्रारंभ होने के पूर्व ही आमजनो, अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से जिले में संचालित जिला कार्यालय, सभी तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सभी जनपद कार्यालय, समस्त ग्राम पंचायत कार्यालय एवं अन्य मैदानी कार्यालयों को आगामी एक सप्ताह के भीतर सेनेटाइज करने की निर्देश दिये है। 

इसके साथ ही साथ उन्होने कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की सुनिश्चित करने, प्रत्येक कार्यालय का रंग-रोगन, कार्यालयों में हाथ धोने के लिए हैण्डवाॅश इत्यादि की व्यवस्था करने, अनुपयोगी सामाग्री का राइट आॅफ करने और अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। ताकि कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकें। उन्होने संबंधित अधिकारियों को संबंधित कार्यो का पालन प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने को कहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook