जशपुरनगर : सभी कार्यालय पुनः प्रारंभ सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं अपना कार्य
जशपुरनगर 04 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीसागर के निर्देश पर लाॅकडाउन के दौरान लगभग 40 दिनों के बाद आज से समस्त कार्यालय व्यवस्थित तरीके से पुनः 10.30 बजे से प्रारंभ कर दिया गया है और जिन कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या अधिक है वहां रोस्टर के आधार पर विभाग प्रमुख द्वारा कार्यालय उन्हें बुलाया जा रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारी सोशल डिस्टेंश एवं मास्क का उपयोग करते हुए शासकीय कार्य का संपादन सुचारू रूप से कर रहे हैं। साथ ही सभी कार्यालयों में सेनेटाईजर का छिड़काव किया गया है एवं साफ-सफाई भी की जा रही है। कार्यालय में मौजूद कबाड़ सामानों को बाहर किया जा रहा है। सभी कार्यालयों में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाईजर रखा गया है।




Leave A Comment