ब्रेकिंग न्यूज़

17 मई तक जारी रहेगा लाॅकडाउन कलेक्टर ने जारी किया आदेष

  निर्धारित समय में ही खुलेंगे रोजमर्रा की आवष्यकताहेतुप्रतिष्ठान

उल्लंघन करने वालों पर होगी दंडात्मक कार्यवाही
सूरजपुर 04 मई 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के दौरान जिले में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं के खुलने एवं बंद होने के संबंध में शासन के आदेशानुसार समय-समय पर आदेश जारी किया गया है। पूर्व में जारी आदेशों के अनुक्रम में सभी निर्देशों को समेकित एवं स्पष्ट करते हुए आदेश प्रसारित किया गया है जिसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों के खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। राज्य शासन के निर्देषानुसार आज जारी किये गये आदेष में जिले में दण्डप्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 संपूर्ण जिले में 17 मई 2020 तक लागू किया गया है।
यह सेवा एवं दुकाने सामान्य रुप से होंगी संचालितः-
जारी आदेष के तहत सामान्य रूप से पूर्ववत् खुलने एवं बंद होने का समय रहेगा, परन्तु दुकानदार एवं ग्राहक दोनो के लिए सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने की शर्त रहेगी। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति मास्क, रूमाल अथवा गमछा से मुंह एवं नाक ढके रहेगें। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों के खोलने की अनुमति दी गई है उनमें मेडिकल स्टोर्स, मेडिकल उपकरण की बिक्री व रिपेयर, मेडिकल के पैकेजिंग से संबंधित सेवाएं, सभी प्रकार के हाॅस्पीटल, लैब, राईस मिल, पेट्रोल  पंप, गैस सिलेण्डर वितरक एजेंसी, सब्जी, फलों की दुकानंे, बैंक एटीएम, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, आई.टी. रिपेयर (स्वतः कार्य करने वाले व्यक्ति), डी.टी.एच. एवं केबल टीवी सेवाएं, राशन दुकानें (पी.डी.एस.), फूड प्रोसेसिंग (केवल ग्रामीण क्षेत्रों में), हाईवे ढ़ाबे टेक आवे की सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।
इन सेवाओं और प्रतिष्ठानों को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक खोलने दी गई है अनुमतिः-
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के जारी आदेश में आवश्यक प्रतिष्ठानों को निश्चित समय पर खोलने की अनुमति दी गई है। जिसमें खाद बीज, पेस्टीसाईड्स की दुकानें, कृषि यंत्रों की दुकानें, कृषि उपकरणों के रिपेयर्स शाॅप्स सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, अनाज मंडी, सब्जी मण्डी सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, आटा, तेल, दाल मिल्स सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, पंचर टायर की दुकानें सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, हरा चारा, टाल, पशु आहार की दुकानें, पेट शाॅप्स एण्ड एक्वारियम ;पालतू पशुओं को खाना खिलाने व पालतू पशु के आहार विक्रय हं) सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, आॅप्टीकल्स सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, किराना दुकानें, अनाज, खाद्य के पैकेजिंग से संबंधित सेवाएं सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, वाटर केन की दुकानें सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, गोदाम वेयरहाउस (नगरीय सीमा क्षेत्र के बाहर) सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, बेकरी की दुकानें (केवल होम डिलेवरी) सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, डेयरी, दूध पनीर की दुकानें सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं शाम 5.00 से शाम 7.00 बजे तक, चिकन, मटन, मछली अण्डा की दुकानें सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, स्टेशनरी की दुकानंे सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, बीमा सेवाएं, बीमा कम्पनी, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं, सहकारी ऋण सोसायटियां सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, बिजली के पंखे की दुकानें सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, इलेक्ट्रीकल्स,प्लम्बिंग की दुकाने, आटोमोबाईल्स टायर एवं पार्ट्स की दुकानें सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक, सीमेंट, सरिया दुकानें सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक खुली रहेंगी।
कंटेन्मेंट जोन घोषित किये गये क्षेत्र में यह आदेष 6 मई से होगा लागूः-
जारी आदेष अनुसार जिला अंतर्गत जनपद पंचायत प्रतापपुर के क्षेत्रीय ग्रामों में कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित होने तथा 5 मई 2020 तक संपूर्ण लाॅकडाउन होने से कंटेन्मेंट क्षेत्र के साथ नगर पंचायत क्षेत्र प्रतापपुर में यह आदेष 6 मई 2020 से लागू होगा।
जारी आदेष में यह भी लेख किया गया है कि किसी व्यक्ति, संस्था, संगठन द्वारा जारी उक्त पत्र अंतर्गत कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किसी भी निर्देश का उल्लंघन किया जाता है तो वह भारतीय दंड संहिता 1860 (1860 का 45) की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध श्रेणी के अंतर्गत आता है। किसी व्यक्ति, संस्था, संगठन द्वारा शासन के निर्देशों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा। यह आदेश संपूर्ण जिला सूरजपुर सीमा क्षेत्र के लिए तत्काल प्रभावषील किया गया है, जो 17 मई 2020 तक प्रभाव में रहेगा या आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook