ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : जिले के प्रत्येक शासकीय कार्यालय सेनेटाइज होंगे कलेक्टर ने जारी किये निर्देश
बेमेतरा 05 मई : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा है कि राज्य शासन के निर्देश पर समस्त शासकीय कार्यालयों में 04 मई से शासकीय कार्य प्रारंभ हो गया है। शासकीय कार्य प्रारंभ होने से बड़ी संख्या मे आम नागरिको का कार्यालय मे आवागमन प्रारंभ होगा। उन्होने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर आवागमन प्रारंभ होने के पूर्व ही आमजनो, अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला कार्यालय, सभी तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सभी जनपद कार्यालय, समस्त ग्राम पंचायत कार्यालय एवं अन्य मैदानी कार्यालयों को आगामी एक सप्ताह के भीतर सेनेटाइज करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही साथ उन्होने कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की सुनिश्चित करने, प्रत्येक कार्यालय का रंग-रोगन, कार्यालयों मे हाथ धोने के लिए हैण्डवाॅश इत्यादि की व्यवस्था करने, अनुपयोगी सामाग्री का राइट आॅफ करने और अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। ताकि कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकें। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक व्यवस्था जिससे उक्त महामारी के प्रसार का नियंत्रित किया जा सके। इस कार्य को प्राथ्मिकता के आधार पर अनिवार्य रुप से किया जाना चाहिए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook