ब्रेकिंग न्यूज़

ई रिक्शा के आने से डोर टू डोर कलेक्शन में आ रही है तेजी, सकरी गलियों में भी आसानी से पहुंच रही है घरों तक

 

दुर्ग 05 मई 2020/ भिलाई नगरध् नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा गली मोहल्लों के घरों तक जाकर सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग अलग एकत्रित कर रही है। जोन क्रमांक 1 के स्वच्छता निरीक्षक अंकित सक्सेना ने बताया कि पहले स्वच्छता के एक कर्मचारी लगभग 150-200 घरों का कचरा कलेक्शन करते थे परंतु अब ई रिक्शा आने से 500 से अधिक घरों से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है इस लक्ष्य को और आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सफाई व्यवस्था की गतिविधियों को संचालित करने के लिए महापौर श्री देवेंद्र यादव के प्रयास से ई रिक्शा अब गली मोहल्लों में जाकर घर-घर कचरा कलेक्शन कर रही है। ई-रिक्शा को बेहतर तरीके से संचालन करने के लिए लगभग डेढ़ माह स्वच्छता कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। बैटरी चार्ज करने के लिए अलग से चार्जर दिया गया है, यह पूर्णता इको फ्रेंडली रिक्शा है जोकि पूर्णतरू प्रदूषण रहित है। इस रिक्शे में सूखा कचरा एवं गीले कचरे के लिए पृथक पृथक डिब्बा बनाया गया है, सूखे कचरे को अलग एवं गीले कचरे को अलग लिया जाएगा। ई रिक्शा के संचालन से स्वच्छता में एक नई कड़ी जुड़ गई है, ई रिक्शा के आने से समय की बचत हो रही है और अधिक से अधिक कचरा संग्रहण का कार्य संचालित क्षेत्र में हो रहा है। इस रिक्शे में एक लीवर दिया गया है जिसे दबाने पर सूखा एवं गीला कचरा युक्त डिब्बा उपर उठने लगता है जिसका उपयोग कचरा खाली करने के लिए किया जा रहा है इसमें भी समय की बचत हो रही है। स्वच्छता के आयाम में यह रिक्शा बहुउपयोगी साबित हो रहा है! यह रिक्शा ध्वनि प्रदूषण से रहित है। सकरी गलियों में यह रिक्शा आसानी से कचरा एकत्रित कर रहा है। डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कार्य के लिए ई रिक्शा के सफलतापूर्वक संचालन एवं व्यवस्था के लिए आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने समस्त जोन आयुक्तों को जिम्मा दिया हुआ है। ई-रिक्शा को सुरक्षित एवं बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए बैटरी चार्जिंग पॉइंट एवं अन्य व्यवस्था जोन स्तर से की जा रही है। जोन क्षेत्र के आवश्यकतानुसार ई-रिक्शा को गली मोहल्लों में कचरा कलेक्शन हेतु भेजा जा रहा है। कचरा कलेक्शन के साथ ही वार्ड क्षेत्रों में निगम के महत्वपूर्ण संदेश प्रसारित करने के लिए भी ई-रिक्शा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook