दुर्ग जिले में तीन हजार से अधिक हुए सीजी हाट के उपभोक्ता
- 332 वेंडर ने भी कराया रजिस्ट्रेशन - 192 डिलीवरी बाय भी हैं रजिस्टर्ड
दुर्ग 05 मई : लाकडाउन के दौरान नागरिकों को फल-सब्जी की सुविधा प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया सीजीहाट अब काफी लोकप्रिय हो गया है। अब तक तीन हजार से अधिक उपभोक्ता इसमें रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 332 वेंडर इसमें रजिस्टर्ड हैं और 192 डिलीवरी बाय ने भी इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। सीजी हाट के सुचारू संचालन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1077 भी जारी की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ और सीजीहाट के दुर्ग जिले के नोडल अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में यह सुविधा आरंभ हो गई है। सबसे ज्यादा उपभोक्ता भिलाई शहर में हैं। यहां लगभग 1800 ग्राहक सीजीहाट से जुड़े हुए हैं। समय पर सुविधा उपलब्ध होने की वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही वेंडरों को गुणवत्ता से संबंधित निर्देश भी दिए गए हैं।



ग्राहकों का भरोसा सीजीहाट में इसी वजह से बढ़ रहा है कि हम लोग दो बातों पर काम कर रहे हैं। एक तो डिलीवरी टाइम को न्यूनतम रखना, दूसरा ग्राहकों का संतोष। चूंकि फल और सब्जी का मामला है इसलिए विक्रेताओं को भी निर्देशित किया गया है कि वैसा ही चयन करें जैसा वे अपने घर के लिए करेंगे। चूंकि विक्रेताओं को भी इसके माध्यम से बड़ा बाजार मिल पा रहा है और प्रतिस्पर्धा से बचत हो रही है अतएव उन्हें यह काफी पसंद आया है और हर दिन नये विक्रेता रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संपर्क कर रहे हैं। खुशी की बात यह है कि अब छोटे नगरीय निकायों जैसे जामुल और उतई में भी सीजीहाट के माध्यम से होम डिलीवरी आरंभ हो गई है। सीएमओ जामुल ने बताया कि अब तक हमारे यहां 50 ग्राहक पंजीकृत हो चुके हैं।


इनमें से 20 ग्राहक ऐसे हैं जो हर दिन आर्डर दे रहे हैं और उन्हें आर्डर मिलते ही सब्जी की सप्लाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अधिकारी भी अपनी खरीदी सीजीहाट के माध्यम से कर रहे हैं। धमधा एसडीएम सुश्री दिव्या वैष्णव ने बताया कि वे सीजीहाट के माध्यम से खरीदारी कर रही हैं। काम की व्यस्तता के चलते भी और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से भी सीजीहाट सबसे अच्छा माध्यम बन गया है। इसमें मिनटों में काम हो जाता है और फ्रेश सब्जी और फल घर तक पहुंच जाते हैं। इसी तरह भिलाई नगर निगम के उपायुक्त श्री तरुण लहरे ने बताया कि जब से लाकडाउन आरंभ हुआ, उसके बाद से ही सब्जी की होम डिलीवरी आरंभ करा ली। सीजीहाट इसका सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें रोज ताजी सब्जी समय पर मिल जाती है। सीजीहाट आरंभ होने के पश्चात स्वसहायता समूह की महिलाएं भी काफी प्रसन्न हैं। वे कहती हैं कि हमें इससे काफी बड़ा बाजार मिल गया है। हर दिन ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है और हमें बहुत अच्छा लगता है।
Leave A Comment