महासमुंद : कोरोना से निपटने श्री धरमचंद श्री श्रीमाल ने की एक लाख रुपए की मदद
कोरोना विरुद्ध लड़ाई में शहर के समाजसेवी मददगार और मार्गदर्शक के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं
वरिष्ठ समाजसेवी श्री धरमचंदजी श्रीश्रीमाल ने अपने 82 जन्म दिन के अवसर पर जीवनदीप समिति को दिए एक लाख
महासमुंद 05 मई : जिला मुख्यालय के वरिष्ठ समाज सेवी की हालात चाहे कैसे भी रहे हों, कठिन क्यों ना रहे हों, जब भी जिले वासियों के समक्ष विपदाएं आई हैं वरिष्ठ समाजसेवी श्री धरमचंदजी श्री श्रीमाल ने कभी मुंह नहीं फेरा, बल्कि उस विशालकाय वृक्ष की भांति खड़े रहे जो छांव देते हुए निःस्वार्थ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें है। ऐसे ही अच्छे-बुरे हर तरह के हालातों से अनुभव निचोड़ जीवन के 82 बसंत गुजार चुके श्री श्रीमाल ने एक बार फिर पहले सामने आते हुए जीवनदीप समिति जिला चिकित्साल को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की हैं। श्री धरमचंद श्रीमाल भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी के जिला इकाई महासमुंद के उपाध्यक्ष हैं और हाल ही में उन्होंने कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से चर्चा कर कोरोना वायरस को लेकर जिले में जारी नियोजन गतिविधियों के संचालन की दिशा में स्वेच्छा पूर्वक सहायता करने की मंशा प्रकट कर आर्थिक सहयोग करने का प्रस्ताव रखा था।

जिसे उन्होंने 03 मई 2020 को अपने जन्म दिन के अवसर पर पूर्ण किया। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में एक दफा पुनः अपनी भूमिका मजबूत करते हुए स्थानीय समाज सेवियों से मदद के लिए खुल कर सामने आने और जनहित में स्वस्फूर्त योगदान करने की अपील की। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ परदल ने भी उनके सहयोगी एवं मार्गदर्शी व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताया और कहा कि आर्थिक योगदान में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर श्री श्रीमाल जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य भी बन गए। डाॅ परदल ने बताया कि कलेक्टर श्री जैन के निर्देश में कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जीवनदीप समिति के माध्यम से उक्त धन राशि का उपयोग किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वे शुरू से ही समाज सेवा के क्षेत्र रूचि रखते है। वे जिले की कई नामी समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े रहे हैं। वर्तमान में वे रेडक्राॅस सोसायटी के साथ-साथ वर्ष 1976 से स्थापित एवं संचालित विवेकवर्धन सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष के रूप अग्रणी कार्यकारी दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान विभन्न प्रकार के चिकित्सकीय जांच एवं उपचार किट व उपकरण प्रदान करने में सहयोगी दानदाताओं के रूप में उनकी सक्रियता निरंतर बनी हुई है। इसी क्रम में हाल ही में जिले के कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम अमले को निःशुल्क उपलब्ध कराए गए दो सौ नग पर्सनल प्रोटक्शन किट प्रदाय करने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Leave A Comment