ब्रेकिंग न्यूज़

सोनिया गांधी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, राज्य की रणनीति की जानकारी दी

 रायपुर : आज सोनिया गांधी की अध्यक्षा में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुआ कोरोना संकट को लेकर सोनिया गांधी ने बैठक में उपस्थित सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा की जिसके बाद सोनिया गांधी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की 17 मई के बाद लॉकडाउन को लेकर सरकार की आगे की ​क्या रणनीति है? राज्यों के मुख्यमं​त्रियों को लॉकडाउन के तीसरे चरण के बाद की रणनीति के बारे में पता होना चाहिए. सोनिया गांधी द्वारा आयोजित इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव और रोकथाम, लॉक डाउन के संबंध मेंं आगे की रणनीति की जानकारी दी।

सीएम बघेल ने राज्य के आर्थिक संकट पर चिंता जताई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्हें तत्काल सहायता प्रदान करने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जहां 80 फीसदी लघु उद्योग फिर से शुरू हो गए हैं और लगभग 85,000 श्रमिक काम पर लौट आए हैं. बता दें कि सीएम बघेल ने केंद्र से आर्थिक पैकेज के लिए कई बार पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं.

 
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook