जशपुरनगर : सफलता की कहानी - लाॅकडाउन में किसान खुनाईर को आलू की खेती ने दिलाई आर्थिक मदद, एक माह में 18000 रुपए की हुई आमदनी
जशपुरनगर 06 मई : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजनांतर्गत जिले के किसान लाॅकडाउन के दौरान अपने खेत में साग-सब्जी उगाकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री रामअवध सिंह भदौरिया के सहयोग से उन्हें उन्नत तकनीकी के माध्मय से खेती बाड़ी करने की विधि बताई जा रही है। जशपुर विकासखंड के ग्राम पोरतेंगा के किसान श्री खुनाईर ने बाड़ी विकास से जुड़कर अपने निजी भूमि पर आलू की खेती की अच्छी पैदावार होने से लाॅकडाउन के दौरार घर चलाने में आर्थिक मदद मिल गई। आस-पास के गांव और साप्ताहिक बाजार में आलू बेचकर किसान खुनाईर ने माह में लगभग 18000 रुपए का आर्थिक आमदनी प्राप्त हुई। उन्होंने शासन की योजना की सराहना करते हुए कहा है कि बाड़ी विकास योजना किसानों के लिए अंत्यंत लाभकारी है। इससे जुड़कर किसान अपने खेतों में उन्नत तकनीकी से खेती करके आमदनी में बढोतरी कर रहे हैं।

Leave A Comment