जशपुरनगर : विकासखंड बगीचा में क्वारांटाईन सेंटर के 24 घंटे निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
जशपुरनगर 06 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्षन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा के निर्देशन में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए अन्य प्रवासी मजदूरों के जिले में आगमन पर उन्हें सुरक्षित क्वारांटाईन सेंटर में रखने के लिए बगीचा विकासखंड में स्थापित क्वारांटाईन सेंटर के सतत निगरानी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07769-241228 हैं।
सीईओ बगीचा ने बताया कि इस स्थापित कंट्रोल रूम में 24 घंटे सतत निगरानी के लिए तीन पारियों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिनमें प्रभारी श्री आर. सोरी मोबाईल नंबर 9827873148 एवं सहायक कु. विनीता कुजूर मोबाईल नंबर 8435553951 की नियुक्ति सबेरे 8 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए किया गया है।
इसी प्रकार शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक के लिए प्रभारी श्री अंकित मिंज मोबाईल नंबर 7470402241 एवं सहायक श्री चन्द्रकुमार मोबाईल नंबर 7987643080 की नियुक्ति एवं रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे के लिए प्रभारी श्री लोमन कुमार टंडन मोबाईल नंबर 9131264636 एवं सहायक के रूप में श्री विरेन्द्र टोप्पो मोबाईल नंबर 7489734494 की नियुक्ति की गई है। यह कंट्रोल रूम तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
Leave A Comment