ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : क्वारेन्टाईन मे रुके बच्चों को रवाना किया गया
बेमेतरा 06 मई : कोटा (राजस्थान ) से लौटे  छात्र  छात्राओं को बेमेतरा के एक निजी  स्कूल में  क्वारेन्टाईन किया गया था उन्हें कल शाम उनके गृह निवास भेजा गया है। इनमे रायपुर जिले के 89 बलौदाबाजार के 36 बच्चों को भेजा गया 5 बसों के जरिए वे अब अपने-अपने घरों में आइसोलेशन में रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अंनत तायल के निर्देश पर छात्र-छात्राआंे को बस मे उनके गृह निवास स्थान के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा अजय कुमार चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook