ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कोटा से रायगढ़ में रखे गए 8 बच्चें पहुंचे जशपुर, दुर्ग से 55 बच्चें आज पहुंचेंगे अपने निवास, क्वारेंटाईन अवधि पूर्ण करके लौट रहे अपने घर
जशपुरनगर 06 मई : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राजस्थान कोटा में लाॅकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के फसे छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया है। इसी कड़ी में जशपुर जिले के बच्चों को भी रायगढ़ एवं अन्य जिले में स्वास्थ्य परीक्षण करके क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था। सहायक आयुक्त श्री एस.के.वाहने ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ से 8 बच्चों को वापस लाया गया है। दुर्ग से 55 बच्चों की भी वापसी हो रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों के पालकों को अवगत कराया गया है कि 14 दिवस के क्वारेंटाईन अवधि पूर्ण के करने के बाद बच्चे अब होमक्वारेंटाईन में रहेंगे। सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए मास्क भी लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा है कि घर रवानगी से पहले बच्चों के पालकों से वचन पत्र भी लिया गया है।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook