सूरजपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर पात्र हितग्राहियों का किया जा रहा दस्तावेज संकलन
किसी प्रकार के शुल्क मांगे जाने पर आप जनपद काॅर्डिनेटर के माध्यम से करा सकते है षिकायत दर्ज
सूरजपुर 06 मई : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत जिले के समस्तग्राम पंचायतों के माध्यम से स्थायी प्रतीक्षा सूची मे दर्ज पात्र परिवारों एवं हित्ग्राहियो के दस्तावेजों (जैसे- आधार कार्ड, मनरेगाजॉब कार्ड, पास बुक की छायाप्रति, मोबाईल नंबर इत्यादि) का संकलन किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन ने स्पष्ट करते हुए बताया कि योजना के नियमानुसार किसी भी चरण मे कोई शुल्क का प्रावधान नहीं है, आप सभी हितग्राहियों से आग्रह है कि किसी को भी आवास स्वीकृति एवं दस्तावेज एकत्र करने के नाम पर राशि देने से बचें। किसी के प्रलोभन एवं बहकावे मे बिल्कुल ना आए, यह शासन की महत्वपूर्ण और शत् प्रतिशत पारदर्शी योजना है।
सीईओ श्री देवांगन ने कहा कि अगर कोई आपसे किसी प्रकार राशि की मांग करता है, तो आप अपने जनपद पंचायत के कोआर्डिनेटर भैयाथान- 7974875794, ओड़गी- 7000495558 प्रतापपुर- 8839693204, प्रेमनगर- 8839023993, रामानुजनगर- 7000237824, सुरजपुर- 8770995508 के नम्बरों पर संपर्क कर संबंधित के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है एवं इसके अलावा आप जनपद पंचायत कार्यालय अथवा जिला पंचायत कार्यालय में भी अपनी समस्या एवं शिकायत बता सकते है।
Leave A Comment