सूरजपुर : लाॅकडाउन के दौरान मजदूरांे को पीएमजेएसवाई के कार्यों से मिली बडी़ राहत
सूरजपुर 06 मई : कोरोना (कोविड -19) वायरस से जिले वासियों को सुरक्षित रखने के लिए शासन के निर्देष पर लाॅकडाउन पूरे जिले में लागू है, इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली अधिकांष आबादी मजदूरी जैसे कार्यांे पर निर्भर रहती है लेकिन लाॅकडाउन से उन्हे रोजगार की समस्या हो रही थी जिसके कारण आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा था ऐसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सड़कांे के मरम्मत व नवीन निर्माण कार्य शासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों को ध्यान में रख कर कार्य प्रारंभ कराने से ग्रामीणों को उनके ही क्षेत्रों में मजदूरी के कार्य आसानी से उपलब्ध होने से इस आर्थिक समस्या से लाॅकडाउन अवधि में एक अहम माध्यम बन कर सामने आया है।


उक्त संबंध में जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सोहन चन्द्र ने बताया कि शासन द्वारा निर्माण कार्यों में मजदूरों को एहतीयातन सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए लाॅकडाउन अवधि में जिले के अन्तर्गत 36 ग्रामीण सड़कों में करीब 146.55 किमी सड़क नवीन व मरम्मत कार्य प्रारंभ कराने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्राप्त स्वीकृति आदेष के बाद 21 अप्रैल से 03 मई तक करीब 523 मजदूरों को रोजगारप्रदाय किया गया। जिन्हे शासन द्वारा निर्धारित मजदूरीराषि नियमित तौर पर प्रदाय की जा रही है। इन कार्याें मंे जिले के विकास खण्ड भैयाथान नवीनीकरण संधारण कार्यों में भैयाथान से शिवप्रसादनगर से जूनापारा बिरमताल तक, विकासखण्ड सूरजपुर के 04 सड़कों मे नवीनीकरण संधारण कार्यों में राष्ट्रीय राजमार्ग 78 से राजापुर अलीयास मार्ग से रायकेरापारा मार्ग तक, विकासखण्ड प्रतापपुर में 04 सड़कों में नवीनीकरण संधारण कार्यों में सेमराखुर्द पी.डब्ल्यू.डी. रोड से हरिहरपुर अहिरपारा तक व डोमहत से सेमईखास पारा, पार्वतीपुर से लोलकी से सरस्वतीपारा तक, विकासखण्ड प्रेमनगर में महोरा से बकिरमा पिरीमहुआ तक एवं विकासखण्ड रामानुजनगर मे देवनगर से गोपीपुर, गोपीपुर से गौटियापारा तक नवीनीकरण संधारण कार्य प्रारंभ किया गया है, इस प्रकार 14 सड़कों का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिनकी लम्बाई 67.63 किमी है।

इस दौरान कार्य मंे लगे समस्त विभागीय इंजीनियरों, मजदूरों एवं साईट के कर्मचारियों मास्क लगाने के साथ ही हाथ धुलाई के लिए हैण्डवाष व सेनेटाईजर का उपयोग करते हुए सोषल डिस्टेंस का पालन कर कार्यों को पूर्ण कराया जा रहा है। इसके साथ-साथ निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों की प्रत्येक दिन की जानकारी जिला कार्यालय में नियमित तौर अद्यतन की जा रही है, प्रत्येक मजदूर और साईट कर्मचारियों को फेस मास्क के अलावा गमछा का भी प्रयोग कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रारंभ किये गये कार्य हेतु स्थानीय जनता से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीण मंे उत्साह है कि हमारे ग्राममंे सड़क बनने के साथ-साथ हम सभी को रोजगार भी मिल रहा है तथा हम इस वैष्विक महामारी के समय भी शासन के मंषानुरूप आर्थिक विकास की रीड़ की हड्डी माने जाने वाले सड़क मार्गों को बरसात से पूर्व निर्बाध आवागमन के लिए तैयार किया जा रहा है।
Leave A Comment