आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मास्क एवं सोशल डिस्टेंस को लेकर विभागों का किया औचक निरीक्षण
दुर्ग 06 मई 2020/नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मुख्य कार्यालय स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण मास्क एवं सोशल डिस्टेंस को लेकर किया। लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं मास्क की अनिवार्यता को देखते हुए आज आयुक्त श्री रघुवंशी ने विभागों का निरीक्षण किया तथा प्रत्येक विभाग में जाकर मास्क का जायजा लिया। इस दौरान डाटा सेंटर में कुछ कर्मचारियों द्वारा मास्क रखे होने के बावजूद नहीं पहना गया था जिन्हें फटकार लगाकर मास्क पहनने की हिदायत दी गई। आयुक्त महोदय सर्वप्रथम स्टेनो कक्ष पहुंचे, संपत्तिकर, जलकर वसूली काउंटर, पेंशन शाखा, भवन अनुज्ञा शाखा, स्वास्थ्य विभाग, योजना शाखा, राजस्व, सचिवालय, जनसंपर्क विभाग, अधीक्षण अभियंता कक्ष, डाटा सेंटर, लेखा शाखा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों के कक्ष का निरीक्षण किया एवं अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कार्यालयों में सैनिटाइजिंग की जानकारी प्राप्त की। बता दें कि मुख्य कार्यालय में प्रवेश करने पर थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान की जांच की जा रही है, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्य कार्यालय के प्रवेश द्वार पर 1 मीटर दूरी पर कुर्सियां लगाई गई जहां पर बैठकर नागरिक अपने कार्यों के लिए इंतजार कर सकते हैं। टैक्स जमा करने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है जोकि पूर्व शाखा से लगा हुआ है।
Leave A Comment