सूरजपुर : अनुविभागीय अधिकारियों को दिया गया कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए इंसीडेंट कमांडर का दायित्व
सूरजपुर 7 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के माध्यम से लॉकडाउन संबंधी आदेश प्रसारित किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा भारत सरकार आदेश के परिपालन में जारी निर्देशिका के कण्डिका-14 में दिये गये निर्देश के अनुक्रम में सूरजपुर जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों (राजस्व) को निर्धारित क्षेत्रों हेतु इंसीडेन्ट कमाण्डर का दायित्व सौंपा गया है।
जारी आदेष के तहत् श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर, तहसील सूरजपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र, श्री प्रकाश सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान, तहसील भैयाथान का सम्पूर्ण, श्री सी. एस. पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रतापपुर, तहसील प्रतापपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र, श्री करमचन्द्रजाटवर, प्रभारी तहसीलदार रामानुजनगर, तहसील रामानुजनगर का सम्पूर्ण क्षेत्र, श्री अमित केरकेट्टा, प्रभारी तहसीलदार ओडगी, तहसीलओड़गी का सम्पूर्ण क्षेत्र, श्री उमेश कुशवाहा, प्रभारी तहसीलदार प्रेमनगर, तहसीलप्रेमनगर के सम्पूर्ण क्षेत्र का इंसीडेन्ट कमाण्डर का दायित्व सौंपा गया है।
उपरोक्त इंसीडेन्ट कमाण्डर गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। सूरजपुर जिला अंतर्गत अन्य लाईन विभाग अपने संबंधित क्षेत्र में इंसीडेन्ट कमाण्डर के निर्देशन में कार्य करेंगे। लॉकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति हेतु आवश्यक अनुमति इत्यादि संबंधित इंसीडेन्ट कमाण्डर द्वारा जारी की जायेगी।
Leave A Comment