दुर्ग : मेयर इन काउंसिल के सदस्यों का हुआ गठन, 2 पार्षदों को एमआईसी में मिली जगह
दुर्ग 07 मई : नगर पालिक निगम भिलाई के कामकाज के संचालन के लिए मेयर इन काउंसिल के सदस्यों का गठन किया गया है जिसमें दो पार्षद सत्येंद्र कुमार बंजारे व जी राजू को एमआईसी में जगह मिली है। छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के तहत तथा छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के आदेश के तहत मेयर इन काउंसिल के सदस्यों का गठन किया गया है जिसमें 13 सदस्य शामिल है।
महापौर परिषद के सदस्यों में शामिल दुर्गा प्रसाद साहू को वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, सुभद्रा सिंह को सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग, दिवाकर भारती को नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, नीरज पाल को राजस्व एवं लोक कर्म विभाग, सदरीन बानो को जल कार्य विभाग, लक्ष्मीपति राजू को खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, जोहन सिन्हा को अग्निशमन, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, सोसन लोगन को गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण, सुशीला देवांगन को महिला एवं बाल विकास विभाग, सत्येंद्र कुमार बंजारे को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, सूर्यकांत सिन्हा को शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग, साकेत चंद्राकर को पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग तथा जी राजू को संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment