ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : जिले में ओलावृष्टि से हुई क्षति का 78 लाख रूपये त्वरित मुआवजा वितरण

सूरजपुर 08 मई : जिले में विगत दिनों हुई बेमौसमबारिष तथा ओलावृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों के मकान तथा फसलों का भारी मात्रा में नुकसान होने के साथ-साथ जनजीवन भी प्रभावित हुआ,  जिले में बेमौसमबारिष तथा ओलावृष्टि हुये फसल एवं मकान की क्षतिपूर्तिषासन के प्रावधानों के अनुसार आंकलन कर 07 दिवस के भीतर किये जाने के संबंध में श्री दीपक सोनी कलेक्टर, जिला सूरजपुर द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से क्षति का आंकलनकराकर आर.बी.सी. 6-4 के तहत मुआवजा प्रकरण तैयार किये जाने के निर्देशित दिये गये।


जिले में ओलावृष्टि में हुए नुकसान का कलेक्टर श्री दीपक सोनी विकास खंड ओड़गी/भैयाथान में स्वयं जायजा लिया गया एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें षासन के प्रावधानों के अनुसार उचित आंकलनकराकर यथाशीद्य्र मुआवजा राशि का वितरण कराने का आश्वासन दिया गया जिसके परिपालन में जिले के राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के द्वारा सभी विकासखण्डों का सर्वे कर क्षतिग्रस्त हुए मकानों एवं फसलों का आकलन किया गया है। जिसमें मकान क्षति 26, फसल क्षति सिंचित रकबा 121.60 हेक्टेयर, पषुहानि (3 बैल, 2 भैंस)  जिसकी की अनुमानित क्षति राषि 1,15,04,560.00 रूपये आंकलित है, जिनमें से      78,02,878.00 (अठहतर लाख दो हजार आठ सौ अठहतर रूपये) संबंधित हितग्राहियों के खाते में हस्तान्तरण किया जा चुका है। शेष मुआवजा राषि की भुगतान प्रक्रिया जारी है, श्री दीपक सोनी कलेक्टर सूरजपुर द्वारा बताया गया कि 02 दिवस के भीतर शेष बचे सभी प्रभावित किसानों के मुआवजा राशि को संबंधित हितग्राहियों के खाते में हस्तान्तरित करा दिया जायेगा। बेमौसमबारिष तथा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को त्वरित गति से मुआवजा राशि वितरण को लेकर किसानों को काफी हर्ष व्याप्त है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook