ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : केरोसिन की नई दर निर्धारित फुटकर मुख्यालय से दूरी अनुसार 15 रुपए से अधिकतम 18 रुपए तक
जशपुरनगर 08 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के निर्देशानुसार जशपुर जिले केरासिन आॅयल के लिए थोक एवं फुटकर दर निर्धारित किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी जी.एस.कंवर ने जानकारी देते हुए बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् शासकीय उचित मूल्य दुकान में विक्रय किए जाने वाले केरोसिन नया प्रतिलीटर फुटकर दर मुख्यालय से दूरी अनुसार 15 रुपए से अधिकतम 18 रुपए तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि गत माह ही दर औसत 10 रुपए तक कम हुई थी। मार्च की तुलना मेें अब फुटकर दर आधा हो गया है एवं गत 4 वर्षाें के न्युनतम दर पर पहुंच गया है। 

उन्होंने कहा कि राशनकार्ड धारियांे को शासकीय उचित मूल्य दुकानों में, गैर अनुसूचित क्षेत्र के दुकानों के लिए अधिकतम पात्रता 2 लीटर प्रति राशनकार्ड होती है। इसी प्रकार अनुसूचित क्षेत्रों ग्रामीण शासकीय उचित मूल्य के धारकों के लिए अधिकतम 3 लीटर होती है। एपीएल एकल, निःशुल्क एवं निःशक्त जन राशनकार्ड में केरोसिन प्रावधान नहीं है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook