सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने किया क्वारंटाइन सेंटर बसदेई का निरीक्षण, दिया आवष्यक दिषा-निर्देष
सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी
सूरजपुर 10 मई 2020/लाॅकडाउन में विभिन्न राज्यों व जिलों में फसे जिलें के स्थानीय श्रमिकों को सकुशल वापसी के बाद विशेष एहतीयतन के तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा इन श्रमिकों को सर्वसुविधा युक्त क्वारंटाईन सेंटर के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर बसदेई में सभी तैयारियां पूर्ण कर लिया गया है। उक्त सेंटर का निरीक्षण करने के लिए आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा, वनमण्डलाधिकारी श्री जे0आर0 भगत, जिला पंचायत सीईओ श्री अष्वनी देवांगन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह ने निरीक्षण कर सभी आवष्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा मानकों के पालन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये है।
कलेक्टर ने क्वारंटाईन सेंटर पर पंहुचे मजदूरों को रखने उनके लिए आवष्यक जरुरत से जुड़ी समाग्रियों सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी लेकर उपस्थित अधिकारियों को हौसला अफजाई करते हुए सुरक्षा मानको का पालन करते हुए सुरक्षित तौर पर अपने क्षेत्र के मजदूर जो विभिन्न राज्य व जिलों से वापस आकर सेंटर पर विषेष एहतीयात बरतने की मंषा व संक्रमण पर रोकथाम के लिए जिला प्रषासन के द्वारा किये जा रहे कार्यो में अपने स्वस्फूर्त होकर इस सेंटर पर क्वारंटाईन रहने से न केवल उनका क्षेत्र वरन जिले में संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम में कारगर साबित होगा। उन्होंने जिला प्रशासन की टीम द्वारा किए गए सभी कार्यो पर संतुष्टी जताते हुए, कहा कि यह सेंटर पूर्णतः सुरक्षित है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने निर्देषित करते हुए कहा कि यहां लगे सीसी टीव्ही कैमरे का निगरानी जिला स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष में किया जा रहा है। श्रमिकों के लिए खण्डवार ए, बी, सी, डी ब्लाॅक बनाये गये है जिनमें उनके ठहरने, भोजन-पानी, आवास, हैण्डवाॅस, सेनेटाईजर, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार महिलाओं के लिए भी अलग-अलग ब्लाॅक बनाये गये है। इन सभी ब्लाॅंको का दिन में कम से कम चार दफा सैनेटाइज्ड किया जाये तथा सभी ठहरे हुए श्रमिकों को सुरक्षा मानकों के तहत मास्क अनिवार्यतः उपयोग करे तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धुलाई करते रहे। इस दौरान परिसर के अन्दर सभी अपने निर्धारित स्थलों पर ही अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता व सुरक्षागत नियमों का पालन करें । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने वहां पर जितने भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी जो ड्यूटी कर रहे है, उन्हें विभागवार अलग-अलग रंगों में पहचान पत्र जारी करने को कहा है इसके अलावा कहा कि यहा किसी भी व्यक्ति का आना-जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आने वाले स्थानीय स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य अमला के द्वारा 24 घण्टे सेवाएंे दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है और इस दौरान एसडीएम सूरजपुर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, चैकी प्रभारी बसदेई सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment