ब्रेकिंग न्यूज़

कचरा फेकने वाले साई मेडिकल संचालक पर 11 हजार 5 सौ रुपए का लगाया जुर्माना.........

.

दर्ग 10 मई 2020/ निगमायुक्त के निर्देश पर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने लगातार कवायद जारी है, आज रविवार को लापरवाही बतरने करने वाले संचालक प्रकाश ठाकुर ओम साई मेडिकल स्टोर्स शिवनाथ नदी रोड गंजपारा द्वारा मेडिकल का कचरा दुकान के बाहर सड़क पर फेंका गया, निगम टीम द्वारा देखे जाने पर नगर निगम स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एव उनकी टीम ने 11हजार 5 सौ रुपए का जुर्माना वसूल कर सख्त हिदायत दी गई है कचरे के लिए डस्टबिन रखने तथा एकत्र कचरा को नगर निगम की रिक्शा कचरा गाड़ी को दिया जाए। कार्रवाही के दौरान सफाई दरोगा, राजू सिंह, सफाई दरोगा सुरेश भारती, सुपर वाइजर कपिल गोइर, शकील खोखर, बंटी के अलावा स्वस्थ्य विभाग टीम मौजूद थे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook