ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर में लॉकडाउन के दौरान स्कूल फ्राॅम होम से हो रही है बच्चों की पढाई़

2102 शिक्षकों एवं 1790 शिक्षा दूतों के द्वारा वाट्सअप गु्रप के माध्यम से दी जा रही शिक्षा
1175 स्कूलों के 10312 बच्चे हो रहे लाभांवित

जशपुरनगर 11 मई : नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की परिस्थिति में जिले के छात्र-छात्राए स्कूल फ्राॅम होम के माध्यम से अपना पढ़ाई कर रहे है। जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए शिक्षा ऐसा सशक्त माध्यम है, जिससे समाज के साथ-साथ देश का विकास और प्रगति का मार्ग प्रषस्त होता है। जिले में शिक्षा के स्तर को और आगे बढ़ाने तथा आसान बनाने के लिए जिला प्रषासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराने के उद्देष्य से स्कुल फ्रॅाम होम योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों द्वारा सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए विषयवार व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। शिक्षक द्वारा पाठ्यक्रम से संबन्धित व्याख्यान का आडियो-वीडियो क्लिप बनाकर व्हाट्सअप ग्रुप में डाल दिया जाता है साथ ही बच्चों की षंकाओं एवं समस्याओ का निराकरण भी ग्रुप के माध्यम से शिक्षिकों द्वारा किया जा रहा है। इस ग्रुप के माध्यम से बच्चों को सभी प्रकार के दैनिक गृहकार्य देते हुए बच्चों का विषय के ज्ञान का परीक्षण भी किया जा रहा है एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी भी बच्चों को ग्रुप के माध्यम से दी जा रही है।

जिला षिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 135 संकुलो के 1175 स्कूलो में स्कूल फ्रॅाम होम योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया गया है। जिनमें कक्षा एक से लेकर 12वी तक के 10312 बच्चें सम्मिलित है। इन बच्चों में जिले के प्राथमिक षाला कक्षा पहली के 919, कक्षा दूसरी के 1098, कक्षा तीसरी के 1229, चैथी के 1250 एवं कक्षा पांचवी के 1375 बच्चें षामिल हैै। इसी प्रकार मिडिल स्कूल के कक्षा छठवीं के 905, कक्षा सातवीं के 984, एवं कक्षा आठवीं के 1073 बच्चेें ग्रुप से जुड़े है। हाई स्कुल के 9वीं कक्षा के 179 बच्चें, एवं दसवीं कक्षा के 485 विद्यार्थी षामिल है। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी के कक्षा 11वी के 254 एवं कक्षा 12वीं के 594 बच्चें स्कूल फ्राॅम होम योजना से जुडकर अपना पढ़ाई घर बैठे ही बिना किसी रूकावट के जारी रखे हुए है। श्री कुजूर ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को 2102 षिक्षको एवं 1790 षिक्षा दूतों की माध्यम से व्हाट्सअप ग्रुप द्वारा नियमित अध्ययन-अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि जिले के षेष विद्यालयों को भी स्कूल फॅ्राम होम योजना से जोड़ने का प्रयास जारी है ताकि षेष बच्चे भी इस योजना से जुड़कर अपना पढ़ाई जारी रख सकें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook