ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग  : 10 गाड़ियों में हजारों लीटर सैनेटाइजर के स्प्रे से सैनेटाइज किया गया दुर्ग शहर
- विधायक श्री अरुण वोरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए होगा सतत कार्य

दुर्ग 11 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण को शहर में रोकने के लिए आज युद्धस्तर पर सैनेटाइजेशन मार्च निगम द्वारा किया गया। विधायक श्री अरुण वोरा एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल के निर्देशन में यह कार्य हुआ। बाजार के खुलने से पूर्व अलसुबह यह कार्य कर लिया गया ताकि बाजार जब खुले तो सैनेटाइजेशन की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। विधायक श्री अरुण वोरा ने बताया कि सैनेटाइजेशन ड्राइव बेहद आवश्यक है ताकि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा सकें। इसके साथ ही जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने कहा कि दुर्ग के नागरिकों की मदद से हम कोरोना संक्रमण की पूरी तरह से रोकथाम में सफल होंगे।

कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु देश व्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण में रियायत की घोषणा के बाद अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के 45 दिन बाद खुलने से जनता की चहलकदमी बढ़ने से 60 वार्डों के दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर विधायक श्री  अरुण वोरा व महापौर श्री धीरज बाकलीवाल के द्वारा युद्ध स्तर पर सेनेटाइजशन मार्च किया गया। जिसमें शनिचरी बाजार से इंदिरा मार्केट, होते हुए फरिश्ता काम्प्लेक्स सहित शहर के सभी प्रतिष्ठानों में दुकानों के ताला खुलने के पूर्व सुबह से ही वृहद स्तर पर सेनेटाइजशन कराया गया। मुख्य बाजार स्थल को सेनेटाइज करने फायर ब्रिगेड वाहन, टैंकर व पोर्टेबल स्प्रेयर मशीन की लगभग 10 गाड़ियों में हजारों लीटर सेनेटाइजर का स्प्रे किया गया।
 
विधायक श्री अरुण वोरा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है इससे बचने के लिए सावधानी ही एक मात्र उपाय है जिसके लिए शहर में सेनेटाइजशन मार्च निकाल कर महा अभियान की शुरुवात की गई है इसके अंतर्गत हर वार्ड के गली मुहल्लों को भी सेनेटाइज कराया जाएगा। लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही कोई भूखा ना रहे का उद्देश्य लेकर लगातार कार्य किया गया है, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने कहा कि दुर्ग निगम ने शहर को कोरोना मुक्त रखने के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य किया है। सफाई और सेनेटाइजशन कार्य लगातार कराया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook