ब्रेकिंग न्यूज़

 राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण- कलेक्टर श्री आर.एक्का

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
 
आगामी निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
 
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी लेते हुए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण करने को कहा। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से लंबित राजस्व प्रकरणों की स्थिति ई-कोर्ट क्रियान्वयन, तथा भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों व नामांतरण, गिरदावरी, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
राजस्व अधिकारियों के समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जिले के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व मतदान केंद्रों के पहुंच मार्ग, भवन की स्थिति, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली, तथा उनका शीघ्र निराकरण करने को कहा।
 
कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण व खाता विभाजन के प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा करते हुए समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही विवादित नामांतरण, खाता विभाजन के दर्ज प्रकरणों की न्यायालयवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का भी लक्ष्य निर्धारण कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों की सूची जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिससे प्रकरणों के निराकरण एवं भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने धान खरीदी हेतु किये जा रहे पंजीयन कार्य की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत कैरी फारवर्ड निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि नये किसानों के पंजीयन हेतु कैम्प का आयोजन करें ताकि एक भी किसान पंजीयन हेतु शेष न रहें। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के दर्ज निराकरण एवं लंबित प्रकरणों की स्थिति, ई-कोर्ट क्रियान्वयन, मासिक प्रगति रिपोर्ट, धारा 170 (ख) के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति, आर.आर.सी. वसूली की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
 
बैठक में अपर कलेक्टर द्वय श्री एस.एस. पैकरा,भागवत जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, श्रीमती रूची शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, श्रीमती इन्द्रा मिश्रा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook