ब्रेकिंग न्यूज़

अग्निशमन सेवा के लिए 3500 लीटर क्षमता वाले मल्टी टेंडर की खरीदी हेतु निविदा आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नगर सेना कोरिया ने जारी किया निविदा आमंत्रण, 3 अगस्त तक खरीदी जा सकेगी निविदा प्रतियाँ

कोरिया : जिला सेनानी कार्यालय, नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं कोरिया से मिली जानकारी अनुसार द्वारा 3500 लीटर क्षमता वाले मल्टी टेंडर (फायर वाहन) की आपूर्ति हेतु निर्माताओं और उनके अधिकृत विक्रेताओं से सीलबंद निविदाएँ आमंत्रित की गई हैं। जारी निविदा के अनुसार, इच्छुक निर्माता अथवा उनके अधिकृत विक्रेता 03 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में 500 रुपये में नकद भुगतान कर निविदा प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। निविदा आवेदन के साथ वैध आयकर प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2025, दोपहर 2 बजे निर्धारित की गई है। प्राप्त निविदाओं को 04 अगस्त की शाम 4 बजे जिला सेनानी कार्यालय, बैकुण्ठपुर-कोरिया में खोला जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक संस्थाएं फोन नंबर 07836-299112 अथवा ईमेल [email protected] के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook