ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई हेतु शाला चिन्हांकित सुधार कार्यों हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपा गया दायित्व
कोरिया 14 मई : जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी पत्र के परिपालन में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट शाला की स्थापना हेतु शा.उ.मा.वि. महलपारा, बैकुण्ठपुर का चिन्हांकन किया गया है। इसे शैक्षणिक सत्र 2020-21 से कक्षा पहली से 12 वीं तक प्रारंभ किये जाने के निर्देश हैं।   चिन्हांकित शाला में शाला भवन व परिसर में सुधार, रंग-रोगन, कक्षा में कमरों व छत की मरम्मत, शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण व मरम्मत, पेयजल आदि कार्य व आवश्यक संसाधनों की तैयारी 30 मई 2020 तक पूर्ण किया जाना है। साथ ही शिक्षकों की व्यवस्था कक्षावार प्रवेश हेतु सर्वे कर विद्यार्थियों का चिन्हांकन का कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इस हेतु समस्त कार्यों को समन्वय कर समय पूर्व पूर्ण कराने हेतु दल गठित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।

इसके तहत सहायक संचालक सुश्री अगस्टिना खलखो, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक परियोजना अधिकारी श्री जयनाथ बाजपेयी, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक नियुक्त किया गया है। इसी तरह विकास खण्ड शिक्षा शिक्षा अधिकारी श्री देवेश जायसवाल, कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक शिक्षक नगरीय निकाय श्री शशि भूषण पाण्डेय को सहायक नियुक्त किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण व रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नोडल अधिकारी व सदस्यों को कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी एवं प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व शुक्रवार को कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook